शिक्षा विभाग – इस शिक्षक संघ के पदाधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप, भीलवाड़ा के नेता भी, मुकदमा दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

अजमेर/ राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के पदाधिकारियों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एक शिक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया ग है । शिक्षक ने आरोप लगाया की राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम संगठन के नाम पर संगठन के पदाधिकारियों ने राजकीय शिक्षकों से प्रति शिक्षक शुल्क वसूल कर उसका दुरूपयोग किया गया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन के रमेश आचार्य ने थाने को शिकायत दी है कि राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के पदाधिकारियों जयपुर निवासी सियाराम शर्मा पुत्र शालिग्राम शर्मा भीलवाड़ा निवासी वीरेंद्र शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा जयपुर निवासी बृजभूषण पुत्र भूदेव शर्मा सवाई माधोपुर निवासी रामदयाल मीणा पुत्र चिरंजीलाल तथा

जयपुर निवासी सावित्री शर्मा ने मिलीभगत कर षड्यंत्र रच कर राजस्थान में राजकीय शिक्षकों के हितार्थ कार्य करने का झांसा देकर राजस्थान शिक्षक संघ में सदस्यता शुल्क 100 रुपए प्रति अध्यापक प्राप्त कर शिक्षकों की विशेष आम सभा का आयोजन किया गया उसमें कई शिक्षकों के फर्जी हस्ताक्षर कर उक्त संगठन का नाम राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के नाम से रजिस्टर्ड अध्यापकों द्वारा सदस्यता शुल्क के नाम पर राशि प्राप्त कर अपने हितों में रुपयों का प्रयोग कर धोखाधड़ी की गई।

उक्त सदस्यता शुल्क लाखों रुपए में बताया जा रहा है जिसकी धोखाधड़ी की गई है पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 471 तथा 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम