
अजमेर । गंज थाना क्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस मालिक को चार शातिर युवक व युवती नशीली दवा सूंघाकर करीब 20 लाख रुपए का माल समेट ले गए । अजमेर के गंज थाना इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस मालिक को चार शातिर युवक व युवती नशीली दवा सूंघाकर करीब 20 लाख रुपए का माल समेट ले गए. इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर युवकों व युवती की तलाश में जुटी है.जानकारी के अनुसार गंज थाना इलाके के देहली गेट के पास बाबू खान का शबीब मंजिल नाम से गेस्ट हाउस है । तीन दिन पहले 18 मई को उनके यहां तीन युवक व एक युवती ठहरने आये. इस पर बाबू खान ने उनकी आईडी मांगी. उनमें से एक शख्स ने आईडी देकर बाकी की आईडी बाद में देने की कहा. उसके बाद वे दरगाह जियारत करने की कहकर चले गए । रात को जब वे वापस आये तो उन्होंने बाबू खान को नशीली दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया । बाद में आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए ।
बाबू खान ने इस संबंध में गंज थाने में प्राथमिकी देकर बताया की चारों शातिर करीब 8 लाख की नगदी व 12 लाख के सोने व चांदी के गहने लेकर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर शातिर युवकों व युवती की तलाश कर रही है । लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है ।