
Ajmer News/ राजस्थान अजमेर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर के लिए विख्यात तीर्थ नगरी पुष्कर की बेटी दिशा ने फेमिना स्टार कवर प्रतियोगिता में बाजी मारते हुए तीर्थ नगरी पुष्कर का नाम रोशन किया है।
पुष्कर निवासी प्रसिद्ध इंटियर डिजायनर ओर पत्रकर संगीतकार दिनेश पाराशर की पुत्री दिशा पाराशर ने फेमिना वीमेंस मैगज़ीन के लिए मुंबई में भाग लिया जिसमे भारत की लाखों लड़कियों ने हिस्सा लिया।जिसमे पुष्कर की दिशापाराशर कवर गर्ल के लिए चुनी गई। फेमिना भारत की सबसे बड़ी विमेंस मैगजीन है जो द टाइम्स ऑफ इंडिया पब्लिकेशन की अधीन है।
इस कवर शूट के दौरान सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट, सेलिब्रिटी डिजाइनर्स ने दिशा को कवर के स्टाइल किया । यह प्रतियोगिता रिलायंस ज्वेल्स एवं फेमिना इंडिया की पार्टनरशिप में कराई गई थी । इसके लिए पुष्कर के पाराशर समाज व स्थानीय लोगो मे हर्ष की लहर है ।
दिशा के पिता दिनेश पाराशर व माता कविता पाराशरने बताया की दिशा शुरू से ही मेहनती है । और चार साल तक इंटियर डिजाईनर का कोर्स करने के बाद मुंबई में प्रसिद्द लोगो के बंगलो की सॉज सज्जा की है वही रहते फेमिना मैगज़ीन में भाग लिया और लाखों युवतियों के बीच प्रथम स्थान पाया । मुंबई में हर साल आयोजित होती है। यह प्रतियोगिता।