दिनदहाड़े बाइक सवार हमलावरों ने सिनोदिया हत्याकांड के गवाह कांग्रेस नेता चोटिया को गोलियों से भूना, मौत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

Ajmer news । जिले के किशनगढ़ इलाके में दिनदहाड़े बाइक सवार हमलावरों ने हरमाड़ा इलाके में रहने वाले भागचंद चोटिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया। हमलावरों ने 5 राउंड फायर किए, जिसमें से चार गोली चोटिया के सीने में और एक सिर पर लगी है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। फायरिंग की घटना के बाद दहशत का माहौल हो गया। घायल हालत में चोटिया को राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशनगढ़ के बहुचर्चित सिनोदिया हत्याकांड में भागचन्द मुख्य गवाह थे।


हरमाड़ा निवासी भागचन्द चोटिया सरपंच पुत्र है और चोटिया खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कारतूस के खोल बरामद किए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी राजकीय अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से हमलावरों की फुटेज निकलवा रही है। 
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार मृतक चोटिया पिछली कांग्रेस सरकार में किशनगढ़ से विधायक रहे नाथूराम सिनोदिया के बेटे भंवर सिनोदिया के हत्याकांड में मुख्य गवाह थे। बड़ी साजिश के तहत ही चोटिया की रविवार को मौका पाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या की गई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम