देश में पुष्कर स्थित कुबेर के दूसरे मंदिर के पट खुले, साल में एक बार ही खुलते पट

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

पुष्कर/(दिनेश पाराशर) जगत पिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर मे ब्रह्मा मंदिर स्थित ब्रह्मा जी के द्वारपाल भगवान कुबेर की धनतेरस के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। देश मे कुबेर जी का यह दूसरा मंदिर है और साल मे एक बार ही धनतेसर पर मंदिर के पट खुलते है जो 5 दिन तक खुले रहते है ।

मंदिर के सेवादार प्रज्ञानपुरी ने शुभ महूर्त में भगवान कुबेर की आरती उतारकर देश में खुशहाली और सुख सम्रद्धि की मनोकामना मांगी। इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान कुबेर का अभिषेक भी किया गया। आरती में स्थानीय पुरोहितों, श्रृद्धालुओं के साथ मंदिर का स्टाफ मौजूद रहा।

सेवादार प्रज्ञानपुरी ने  बताया कि सदियों से यह मान्यता रही है कि जगत पिता ब्रह्मा के द्वारपाल कुबेर घर में अन्न धन की बारिश करते है इसी मान्यता के चलते धनतेरस के अवसर पर भगवान कुबेर का आव्हान कर देश में धन और लक्ष्मी की मनोकांमना की गई।

विदित है कि साल में एक बार धनतेरस के अवसर पर इस मंदिर केे कपाट खुलते हैं । मान्यता है कि भारत में बद्रीनाथ एवं ब्रह्मा मंदिर इन दो स्थानों पर ही भगवान कुबेर का प्राचीन  मंदिर है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम