Ajmer/ देश की ऐसी पहली कबूतरशाला(first pigeon shelter in Rajasthan, ) जो 7 मंजिला है और जिसमे 3 हजार पक्षी एक साथ रह सकते है यही नही और भी कई खूबियां है और यह कबूतरशाला है मीरा की नगरी नागौर जिले मे ।
चंचलदेवी बालचंद लुणावत ट्रस्ट अजमेर द्वारा नागौर जिले के अरावली पहाडी की तलहटीमे बसे परबतसर तहसील के पीह गांव मे 8 लाख रूपये की लागत से 65 फीट ऊंचा 7 मंजिला बर्ड हाउस (बंगला) बनाया गया है इसका शुभारंभ कल किया गया है ।
इस कबूतरशाला मे 3 हजार पक्षी एक साथ रह सकेंगे तथा इसमे 24 घंटे दाना, पानी उपलब्ध रहेगा । जैन संत रूपमुनि की प्रेरणा से श्री वर्धमान गुरू कमल कन्हैया विनय सेवा समिति पीह के सदस्यों व 18-20 युवाओं की टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया है ।।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022