देश की पहली कबूतरशाला राजस्थान में, कहां और क्या विशेषता जानें

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Ajmer/ देश की ऐसी पहली कबूतरशाला(first pigeon shelter in Rajasthan, ) जो 7 मंजिला है और जिसमे 3 हजार पक्षी एक साथ रह सकते है यही नही और भी कई खूबियां है और यह कबूतरशाला है मीरा की नगरी नागौर जिले मे ।

IMG 20220127 WA0012

चंचलदेवी बालचंद लुणावत ट्रस्ट अजमेर द्वारा नागौर जिले के अरावली पहाडी की तलहटीमे बसे परबतसर तहसील के पीह गांव मे 8 लाख रूपये की लागत से 65 फीट ऊंचा 7 मंजिला बर्ड हाउस (बंगला) बनाया गया है इसका शुभारंभ कल किया गया है ।

इस कबूतरशाला मे 3 हजार पक्षी एक साथ रह सकेंगे तथा इसमे 24 घंटे दाना, पानी उपलब्ध रहेगा । जैन संत रूपमुनि की प्रेरणा से श्री वर्धमान गुरू कमल कन्हैया विनय सेवा समिति पीह के सदस्यों व 18-20 युवाओं की टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया है ।।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम