राजस्थान की हाई सिक्योरिटी जेल के अधीक्षक सुमन मालीवाल को आज CM गहलोत करेंगे ई गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित

अजमेर/ भीलवाड़ा/ मेवाड़ की बेटी और अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल की जेल अधीक्षक श्रीमती सुमन मालीवाल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज गवर्नमेंस अवार्ड से सम्मानित करेंगे 

राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे गवर्नमेंस कार्यक्रम के अंतर्गत न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन के तहत सभी राज कार्यों को ई गवर्नमेंस इसी के तहत अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल की जेल अधीक्षक श्रीमती सुमन मालीवाल द्वारा केंद्रीय कारागृह कोटा में अधीक्षक के पद स्थापित रहते हुए कोटा जेल में ही गवर्नमेंस के लिए अभिनव पहल की शुरुआत की थी ।

पहले जेल में बंदियों को परिजनों से मुलाकात जेल के नियमानुसार सजायाफ्ता बंदियों को 15 दिन में और विचाराधीन बंदियों को 7 दिन में ऑफलाइन मुलाकात कराई जाती थी जिसके लिए बंदियों के परिजनों को ऑफलाइन रस्सी सेशन करना पड़त जिसके लिए बंदियों के परिजनों को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता था इससे उनको अनावश्यक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता था।

जेल अधीक्षक श्रीमती सुमन मालीवाल ने सरकार के ई गवर्नमेंस कार्यक्रम के तहत केंद्रीय कारागृह कोटा में ई प्रिजन्स के अंतर्गत VISITOR MANAGEMENT SYSTEM के माध्यम से बंदियों की परिजनों से मुलाकात के लिए ऑनलाइन पर्ची की शुरुआत की गई जिसमें बंधुओं के परिजन घर बैठे मुलाकात की पर्ची प्राप्त कर रहे थे इस मुलाकात पर थी में मुलाकात की दिनांक समय की पहले से जानकारी मिल जाती है।

जिससे कि उनको मुलाकात करने में आसानी रहती है इस मुलाकात व्यवस्था को सुगम व सरल बनाने घंटों लाइनों में लगने से होने वाली परेशानियों से बचने बलात्कारियों को पेपर लेस बनाने ऑनलाइन माध्यम को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान की कारागृह में यह व्यवस्था प्रथम बार केंद्रीय कारागृह कोटा में अधीक्षक श्रीमती सुमन मालीवाल के व्यक्तिगत अभिनव प्रयासों से एनआईसी के अधिकारियों से संपर्क कर शुरू की गई जो बाद में प्रदेश के सभी जिलों में एक मॉडल के रूप में प्रारंभ कर दी गई। इस कार्य हेतु तत्कालीन महानिदेशक राजस्थान कारागृह द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है ।

इस अभिनव प।ल के लिए जेल अधीक्षक श्रीमती सुमन मालीवाल को राजस्थान ई-गवर्नेंस अवार्ड 2018-19 के लिए चयनित किया गया था आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिरला सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे श्रीमती सुमन मालीवाल को ई-गवर्नेंस अवार्ड 2018-19 से सम्मानित करेंगे ।विदित है की श्रीमती सुमन मालीवाल मेवाड के भीलवाड़ा की बेटी है और लंबे समय तक भीलवाडा केन्द्रीय कारागृह मे सुप्रीटेंट रही है ।