बोर्ड सत्रांक अब 1 जुलाई तक ऑनलाइन फीड नहीं किए तो स्कूलों पर पेनल्टी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Ajmer News। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं तथा समकक्ष परीक्षाओं के विद्यार्थियों के सत्रांक अब 1 जुलाई तक ऑन लाइन भेजे जा सकेंगे। इसके बाद बोर्ड स्कूलों से पेनल्टी वसूल करेगा। बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षा 2021 के नियमित परीक्षार्थियों के सत्रांक स्कूलों से मंगाए जा रहे हैं।

स्कूलों को भेजे पत्र में बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड की कक्षा 10 व 12 स्तर की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं के परीक्षार्थियों परिणाम तैयार किया जाना है। इस क्रम में कक्षा 10 व 12 के परीक्षार्थियों की नामावली व संशोधित नामावली बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं।

ऑन लाईन सत्रांक भरने के लिए 21 जून 2021 से बोर्ड की वेबसाइट खुली हुई है।विदित है कि बोर्ड द्वारा पूर्व घोषणानुसार आज सोमवार को संत्राक भेजने की अंतिम तिथि थी ।

बोर्ड के अध्यक्ष डा ङी पी जारोली के अनुसार विद्यालयों को अपने विद्यालय के नियमित परीक्षार्थियों के सबन्ध में सैद्धांतिक परीक्षाओं के कुल अंक भार का 20% संत्राक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने होते हैं ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम