बोर्ड परीक्षा फार्म भरने के बदले मोटी रकम मांगने पर दो निजी स्कूलो के खिलाफ बोर्ड ने शिक्षा निदेशक को की अनुशंसा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Ajmer News। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने निजी विद्यालयों द्वारा अपने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से बोर्ड परीक्षा 2021 के परीक्षा आवेदन पत्रों भरने के लिए मोटी राशि देने हेतु बाध्य करने वाले दो विद्यालयों के विरुद्ध निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर से विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंषा की है।

बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. डी.पी. जारोली ने बताया कि बोर्ड कन्ट्रोल रूम को चुरू जिले के सरदारशहर के भारतीय आदर्श विद्यापीठ स्कूल के विद्यार्थी से शिकायत प्राप्त हुई कि उनका विद्यालय बोर्ड परीक्षा आवेदन पत्र भरने की एवज में दस हजार रूपये स्कूल फीस की मांग कर रहा है। इसी प्रकार जयपुर के टोडियावास के पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल माधवनगर के एक विद्यार्थी ने बोर्ड परीक्षा कन्ट्रोल रूम को सूचित किया कि उनका विद्यालय सीनियर सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा आवेदन भरने की एवज में पांच हजार रूपये जमा कराने के लिए दबाव बना रहा है। इसी प्रकार दौसा जिले के बांदीकुई के सैनी आदर्श विद्या मंन्दिर, सवाईमाधोपुर जिले के बदरीया के रीजनल सीनियर सैकण्डरी बाल मन्दिर, कोटा के अन्नपूर्णा पब्लिक स्कूल, जयपुर के कुमावत क्षेत्रीय विद्यालय, सोडाला के विद्यार्थियों ने भी बोर्ड परीक्षा आवेदन भरने के लिए स्कूल फीस के नाम पर बड़ी राशि मांग करने की बोर्ड परीक्षा कन्ट्रोल रूम को शिकायतें की है। बोर्ड ने सर्वप्रथम संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित कर मौके पर भेजकर उचित कार्यवाही कर विद्यार्थियों को राहत दिलाने के निर्देश दिये हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये है कि इस संबंध में जांच कर प्रतिवेदन बोर्ड कार्यालय को भेजें।

बोर्ड के परीक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष ने निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को पत्र भेजकर ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंषा की है। बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. जारोली ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को विश्वास दिलाया है कि बोर्ड परीक्षा आवेदन भरने के लिए सभी विद्यार्थियों को पूरा मौका दिया जायेगा। निजी विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा आवेदन के नाम पर विद्यार्थियों और अभिभावकों का शोषण नहीं करने दिया जायेगा। निजी विद्यालय अपनी कथित मांगों को लेकर बोर्ड परीक्षा की आड़ में अभिभावकों पर अनुचित आर्थिक दबाव नहीं बनाये। ऐसा करने वाले के विरुद्ध बोर्ड और शिक्षा विभाग कड़ी कार्यवाही करेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम