अजमेर से संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेने

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Ajmer news । रेल मंत्रालय द्वारा आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए “फेस्टिवल स्पेशल” ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति दी गई हैं । इन गाड़ियों का संचालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। इन ट्रेनों में किराया स्पेशल ट्रेनों के अनुरूप रहेगा । अजमेर मंडल से संबंधित जिन ट्रेनों के संचालन को स्वीकृति दी गई है वे इस प्रकार हैं-
(a) अजमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 02988 अजमेर -सियालदह प्रतिदिन।
  2. गाड़ी संख्या 02990 अजमेर- दादर त्रि साप्ताहिक।
  3. गाड़ी संख्या 09601 उदयपुर -न्यू जलपाईगुड़ी सप्ताहिक
  4. गाड़ी संख्या 02396 अजमेर- राजेंद्र नगर साप्ताहिक ।
  5. गाड़ी संख्या 06209 अजमेर- मैसूर द्वि सप्ताहिक।

(b) अजमेर पहुंचने वाली ट्रेनें-

  1. गाड़ी संख्या 02987 सियालदह- अजमेर प्रतिदिन
  2. गाड़ी संख्या 02989 दादर- अजमेर त्रि साप्ताहिक।
  3. गाड़ी संख्या 09602 न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर साप्ताहिक।
  4. गाड़ी संख्या 02395 राजेंद्र नगर -अजमेर साप्ताहिक।
  5. गाड़ी संख्या 06210 मैसूर- अजमेर द्वि सप्ताहिक। (C)अजमेर मंडल से गुजरने जाने वाली ट्रेनें-
  6. गाड़ी संख्या 09708 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस प्रतिदिन।
  7. गाड़ी संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर प्रतिदिन।
  8. गाड़ी संख्या 02719 जयपुर- हैदराबाद द्वि सप्ताहिक।
  9. गाड़ी संख्या 02720 हैदराबाद- जयपुर द्वि सप्ताहिक
  10. गाड़ी संख्या 06507 जोधपुर -बंगलुरु द्वि सप्ताहिक
  11. गाड़ी संख्या 06508 बंगलुरु- जोधपुर द्वि सप्ताहिक
  12. गाड़ी संख्या 02473 बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक।
  13. गाड़ी संख्या 02474 बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक।
  14. गाड़ी संख्या 09027 जम्मूतवी- बांद्रा टर्मिनस सप्ताहिक।
  15. गाड़ी संख्या 09028 बांद्रा टर्मिनस- जम्मू तवी साप्ताहिक ।
    11.गाड़ी संख्या 02931 बांद्रा टर्मिनस- जैसलमेर साप्ताहिक ।
  16. गाड़ी संख्या 02932 जैसलमेर- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम