अजमेर में 250 से अधिक निवेशकों ने किया 15 हजार करोड़ के एमओयू

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

अजमेर / राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा अजमेर में व्यापार और निवेश (business and investment)को बढावा देने के लिए आयोजित इन्वेस्ट अजमेर समिट ने इतिहास रच दिया है। जिले के इतिहास में पहली बार एक ही दिन में 15 हजार करोड़ रूपए के एमओयू हुए हैं। इससे 13 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। नए निवेश से किशनगढ़ में सिरेमिक व टैक्सटाइल, ब्यावर में मिनरल व वूलन, पुष्कर में रिसोर्ट व अजमेर में आवासीय व व्यावसायिक निवेश हब बनेंगे।

व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट अजमेर समिट बुधवार को जवाहर रंगमंच पर जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  मालविया ने कहा कि राजस्थान में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। विभिन्न नियमों के जरिए व्यापार से संबंधित कामकाज को आसान किया गया है। सरकार की मंशा है कि विपुल औद्योगिक संभावनाओं वाला राजस्थान व्यापार में अव्वल बने। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत के नेतृत्व में इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में राजस्थान के व्यापारियों का परचम है। गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल और अन्य जगहों पर राजस्थानी व्यापारी छाए हुए हैं। अब राजस्थान भी व्यापार का केन्द्र होगा। आगामी 24 जनवरी को जयपुर में होने वाला इन्वेस्ट राजस्थान कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने युवाओं और व्यापारियों का आह्वान किया कि वे उद्योग के क्षेत्र में आगे आएं।

मसूदा विधायक  राकेश पारीक ने कहा कि इन्वेस्ट अजमेर का आयोजन अजमेर में निवेश और उद्यम के क्षेत्र में एक नई पहल है। इसके शानदार सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। अजमेर में कई नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए गए हैं। इनसे उद्योगों के विकास का रास्ता खुलेगा। जिले में नए उद्योगों के विकास की अपार संभावनाएं है। इन्हें भी तराशा जाना चाहिए।
प्रभारी सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने कहा कि इन्वेस्ट अजमेर में आने वाले सभी उद्यमियों को सहूलियतें देने के लिए समयबद्ध काम किया जाना चाहिए।

राजस्थान इज ऑफ डूइंग बिजनेस में तेजी से उभरता प्रदेश है। हमें साथ मिल कर इसे और तेजी से आगे लाना होगा। अजमेर विभिन्न उद्योगों के लिए उपयुक्त है। इन संभावनाओं को तेजी से अमली जामा पहनाया जाए। रीको के औद्योगिक क्षेत्रों में यथाशीघ्र सड़क, पानी, बिजली और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। कार्यक्रम में बैंक औफ बड़ौदा के प्रतिनिधियों ने विभिन्न ऋण व सब्सिडी योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही उद्यमियों ने अपने कामकाज व स्टार्ट अप की सफलता की कहानी भी सुनाई।

कार्यक्राम में उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक एस.एस. शाह, रीको के सीनियर मैनेजर जे.पी. शर्मा, जिला उद्योग महाप्रबंधक रमेश मीणा सहित अन्य ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिला कलक्टर  प्रकाश राजपुरोहित, एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा, सचिव  किशोर कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंच संचालन राकेश कटारा एवं सोनल गांधी ने किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम