अजमेर में ख्वाजा साहब की मजार पर प्रधानमंत्री की चादर पेश

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Ajmer News। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से सुनहरे रंग की चादर पेश की गई। अजमेर में इन दिनों ख्वाजा साहब का 809वां उर्स भर रहा है।
दरगाह में जायरीन की जबर्दस्त भीड़ के बीच केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सूफी परंपरा के अनुरूप चादर को मजार पर पेश किया। इस अवसर पर अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी भी उपस्थित रहे। दरगाह से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री की पहल की प्रशंसा की। खादिमों की संस्था अंजुमन सैय्यद जादगान के अध्यक्ष मोइन सरकार और अंजुमन शेख जादगान के एहतेशाम चिश्ती, दरगाह कमेटी के नाज़िम अशफाक हुसैन, दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती आदि भी मौजूद रहे। नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर उर्स में लगातार सातवीं बार चादर भेजी है। उर्स के दौरान देश के प्रधानमंत्री की ओर से चादर पेश करने की परंपरा चली आ रही है।

आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक-

दरगाह में मजार शरीफ पर चादर पेश करने के बाद केन्द्रीय मंत्री नकवी ने दरगाह के मुख्य द्वार पर खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया। मोदी ने अपने संदेश में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स के उपलक्ष्य पर दुनिया भर में उनके अनुयायियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संदेश में कहा कि यह वार्षिक उत्सव कौमी एकता और भाईचारे की खूबसूरत मिसाल है। विभिन्न धर्मों, संप्रदायों और उनसे जुड़ी मान्यताओं और आस्थाओं का सद्भावपूर्ण सह अस्तित्व विविधता से भरे हमारे देश की अद्भुत धरोहर है। इस धरोहर को सहेजने और मजबूत बनाने में देश के विभिन्न साधु संतों, पीर व फकीरों का बहुमूल्य योगदान रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहाकि शांति और समरसता के उनके शाश्वत संदेश ने हमारी सामाजिक सांस्कृतिक विरासत को सदैव समृद्ध किया है। अपने सूफी विचारों से समाज में अमिट छाप छोडऩे वाले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हमारी महान आध्यात्मिक परंपराओं के आदर्श प्रतीक है। प्रेम, एकता, सेवा और सौहार्द्र की भावना को बढ़ावा देते गरीबनवाज के मूल्य और विचार मानवता को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स पर दरगाह अजमेर शरीफ पर चादर भेजते हुए मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और देशवासियों के सुखए स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।

अमीन पठान ने किया गाइड लाइन का उल्लंघन

दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने अपने मुंह पर मास्क नहीं लगाया। सरकार ने उर्स में भाग लेने वाले जायरीन के लिए गाइड लाइन जारी की है। इस गाइड लाइन की पालना करवाने की ज़िम्मेदारी दरगाह कमेटी की है। गाइड लाइन के अनुसार दरगाह में प्रवेश करने वाले जायरीन को अनिवार्य तौर पर मास्क लगाना होगा। लेकिन 16 फरवरी को स्वयं दरगाह कमेटी के अध्यक्ष ने मास्क नहीं लगाया। जायरीन की भीड़ के बीच मास्क लगाकर कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान जायरीन को संदेश दे सकते थे, लेकिन खुद अमीन पठान ने गाइड लाइन का उल्लंघन खुलेआम किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चादर कल होगी पेश-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ख्वाजा साहब के उर्स में बुधवार को चादर पेश की जाएगी। आज मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री ने वक्फ बोर्ड चैयरमेन खांनु खान बुधवाली, चिकित्सामंत्री रघ्ज्ञु शर्मा, आदर्शनगर विधायक रफीक खान, पूर्व चैयरमेन धर्मान्द्र राठौड़ पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ को चादर सुपुर्द की।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम