अजमेर में भी भड़की गुर्जर आंदोलन की आग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo
Ajmer News । नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आव्हान पर 1 नवंबर से भरतपुर के पीलूपुरा से शुरू हुई गुर्जर आंदोलन की आग अब अजमेर में भी फैल गई। गुर्जर नेताओं और युवाओं ने जयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे नंबर 8 को जाम करते हुए धरना दिया। जिससे हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। वहीं मौके पर पुलिस बल तैनात करना पड़ा । अजमेर के गुर्जर युवाओं ने जयपुर अहमदाबाद नेशनल हाईवे नंबर 8 को जाम कर दिया।
 
मांगलियावास ब्यावर रोड पर गुर्जर सड़कों पर बैठ गए। जाम के चलते हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। गुर्जर युवाओं ने कर्नल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं और जिंदाबाद जिंदाबाद गुर्जर एकता जिंदाबाद जैसे नारे लगाते युवाओं का दल हाइवे पर प्रदर्शन करता रहा था। जिला प्रशासन के अधिकारी एवं पुलिस का जाब्ता भी उनके सामने मौजूद रहा। आंदोलन में गुर्जर युवाओं का नेतृत्व कर रहे नेता भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा और पूर्व पार्षद नौरत गुर्जर के साथ ही गुर्जर सड़कों पर उतर कर आंदोलन को उग्र बनाने लगे रहे वहीं पुलिस प्रशासन ने भी मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण किशन सिंह भाटी के साथ ही भारी मात्रा में पुलिस का जाब्ता तैनात कर दिया, साथ ही एसडीएम समुंदर सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। हाइवे जाम के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम