अजमेर की अन्तरराज्यीय वाहन चोर गैग गिरफ्तार , 60 लाख के 12 वाहन बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Ajmer news ।  जिले की शंभूगढ़ थाना पुलिस ने अजमेर की अन्तर राज्यीय वाहन चोर गिरोह का राजफाश करते हुए गिरोह के मुखिया सहित 6 जनो को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से 60 लाख से अधिक मूल्य के चौपहिया और दुपहिया वाहन बरामद किए है ।

थाना प्रभारी रामस्वरूप ने बताया कि थाना सर्कल शम्भूगढ में हो रही ट्रेक्टर चोरी एंव अन्य बड़ी चोरी सम्बन्धी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देश पर उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।

पुलिस टीम ने घटना की बारीकी से जांच पड़ताल कर तकनीकी माध्यमों एवं मुखबीरो की सूचना पर वाहन चोर गैंग का मुखिया भगवानसिंह उर्फ राकेशसिंह पिता बीरमसिंह रावत उम्र 35 साल निवासी देवपुरा , थाना मसुदा , जिला अजमेर मुकेश चौहान पिता नानूराम उर्फ नाथूराम बावरी उम्र 24 साल निवासी पीपाडा , थाना आन्नद कालु , जिला पाली , टीकमसिंह उर्फ कुकासिंह पिता छगनसिंह जाति रावत उम्र 20 साल निवासी देवपुरा , थाना मसुदा , जिला अजमेर,. सायरसिंह उर्फ मुकेशसिंह पिता बाबुसिंह जाति रावत उम्र 23 साल निवासी रूपाहेली कला , थाना मसुदा , अजमेर, सुरेशसिंह उर्फ राजवीरसिंह पिता मदनसिंह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी देदपुरा , थाना मसुदा , जिला अजमेर, और महेन्द्र पिता छगनलाल जाट उम्र 28 साल निवासी कानपुरा , थाना मसुदा , जिला अजमेर को गिरफ्तार किया । पूछताछ मे इन आरोपियो ने 09 ट्रेक्टर , एक बोलेरो केम्पर एवं 02 मोटर चुराना बताया जिनकी कीमत क़रीब 60 लाख रूपये आकी गई है ।

वही वाहन चोर गैंग का मुख्य सरगना भगवानसिंह उर्फ राकेशसिंह रावत वाहन चोरी के साथ ही ए.टी.एम तोड़ने की वारदातों में भी जेल जा चुका है । आरोपियों से पूछताछ जारी है जिनसे और भी वारदातें खुलने को संभावनाएं है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम