अजमेर के उपमहापौर बने भारतीय जनता पार्टी के नीरज जैन

Dr. CHETAN THATHERA
6 Min Read

Ajmer News। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद नीरज जैन अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर चुने गए। नीरज जैन को मेयर ब्रजलता हाड़ा से चार मत कम मिले। उन्हें 80 के मुकाबले 57 मत प्राप्त हुए। मेयर ब्रजलता हाड़ा को 61 मत प्राप्त हुए थे। साफ है कि डिप्टी मेयर पद पर मतदान में भाजपा अथवा निर्दलीय पाषर्दों में से किन्ही चार की नापसंद रहे नीरज जैन। यह बात ओर है कि इसके कयास पहले ही लगाए जा रहे थे कि डिप्टी मेयर के लिए क्रास वोटिंग भी हो सकती है अथवा पद की दावेदारी को लेकर मतभेद के चलते नीरज जैन को अपने ही दल के कुछ पार्षदों के मत प्राप्त नहीं भी हो सकते हैं। किन्तु नतीजे बताते हैं कि भाजपा के 48 और निर्दलीय 13 पार्षदों से मिलकर जो 61 का आंकड़ा मेयर ब्रजलता ने पाया था, डिप्टी मेयर के चयन में वह नहीं दोहराया जा सका। संभावना ज्यादा यह है कि जिन चार मतों की कमी रही संभव है वह निर्दलीय उम्मीदवारों में से ही हो। बहरहाल भाजपा में खुशी की लहर है खासतौर पर सामान्यवर्ग के लोगों में जो कि अपनी दावेदारी को जायज मान रहे थे। भाजपा का अनुशासित कार्यकर्ता होने के खातिर नीरज जैन की उम्मीदवारी का वे समर्थन करते हैं।

अजमेर नगर निगम में फिर से भाजपा का बोर्ड बनना विकास पर जनता की मोहर है

नवनिर्वाचित उप महापौर नीरज जैन ने मीडिया को कहा कि अजमेर नगर निगम में बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बना निगम के पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में कराए गए नगर में विकास कार्य और निगम के जरिए जनता में सुशासन पर मोहर है। उन्होंने कहा कि भाजपा के चिन्ह पर भले ही 48 पार्षद विजयी हुए है किन्तु मेयर और उन्हें मिले मतों के आधार पर कहा जा सकता है कि निर्दलीय 13 पार्षदों का समर्थन भी भाजपा और केंद्र में नरेन्द्र मोदी के साथ है। उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामकाज और नेतृत्व में विश्वास व्यक्त कर रही है। इसी के चलते जनता को भाजपा पर अधिक भरोसा है। नीरज जैन ने कहा कि वे सभी के साथ मिलकर शहर के विकास को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे।

चतुर्वेदी की रणनीति सफल

अजमेर नगर निगम के चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रभारी और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी की रणनीति सफल रही है। 80 वार्डों के उम्मीदवारों के चयन और फिर चुनाव प्रचार से लेकर 8 फरवरी को डिप्टी मेयर के चुनाव तक चतुर्वेदी सक्रिय रहे। पार्षदों को एकजुट रखने के लिए सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को जयपुर स्थित एक रिसोर्ट में रखा गया। मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के समय चतुर्वेदी स्वयं पार्षदों के साथ जयपुर से अजमेर आए। पार्षदों को भले ही एक सप्ताह तक अलग रहना पड़ा हो, लेकिन सभी ने चतुर्वेदी की कार्यकुशलता की प्रशंसा की है। चतुर्वेदी ने प्रत्येक पार्षद के साथ संपर्क बनाए रखा। मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर सर्वसम्मति बनाने में भी चतुर्वेदी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

जिला प्रमुख चुनाव से सबक

नगर निगम के चुनाव में भाजपा ने पिछले दिनों हुए जिला प्रमुख के चुनाव से सबक लिया। जिला प्रमुख के चुनाव में भाजपा सदस्य श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने बगावत की इसलिए निगम चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने चतुर्वेदी को खासतौर से जिम्मेदारी दी। जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव के बाद सदस्यों को एकजुट करने में भाजपा के नेता विफल रहे। लेकिन इस बार भाजपा ने मतदान के बाद ही पार्षद उम्मीदवारों को एकजुट कर लिया।

मंत्री पर आरोप

केकड़ी में नगर पालिका के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव के दौरान कांग्रेस के पार्षद जुबीन खान ने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खान ने कहा कि उन्होंने पालिका चुनाव में कांग्रेस को बहुमत दिलवाने के लिए जबरदस्त मेहनत की। उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि पालिका का अध्यक्ष बनाया जाएगा। लेकिन चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने उनके साथ धोखा किया। न तो अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया और न ही उपाध्यक्ष पद का। केकड़ी नगर पालिका के उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की ओर से रमाकांत दाधीच और संपत देवी ने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन दाधीच ने अपना नाम वापस ले लिया। अब संपत देवी ही उपाध्यक्ष बनेंगी। यहां भाजपा ने नंदकिशोर जयसवाल को उम्मीदवार बनाया। अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के कमलेश साहू को 40 पार्षदों में से 24 पार्षदों के वोट प्राप्त हुए थे। कांग्रेस के 21 पार्षद हैं। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में आने वाली सरवाड़ नगर पालिका के उपाध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के आरिफ नेब उपाध्यक्ष बनेंगे। यहां भाजपा ने प्रहलाद रैगर को उम्मीदवार बनाया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम