अजमेर के पास बस और ट्रेलर में टक्कर, दो यात्रियों की मौत-10 घायल

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Ajmer News । अजमेर जिले में मांगलियावास के पास केसरपुरा पुलिया के पास बुधवार सुबह एक यात्री बस और ट्रेलर में टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया। साथ ही दोनों वाहनों को मौके से हटाकर यातायात सुचारू कराया।

पुलिस के अनुसार यात्री बस अजमेर से जैसलमेर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब चार बजे ब्यावर से पहले मांगलियावास के पास तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे ट्रेलर में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बस सवार यात्रियों में से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 30 से 35 यात्री सवार थे।
हादसे के बाद हाइवे गश्ती दल ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर मांगलियावास थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से सडक़ से हटाया। मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम