अजमेर के मित्तल हास्पिटल ने किए हाथ खडे, ऑक्सीजन नही रोगी अभी दूसरी जगह ले जाएं, मचा हड़कंप

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Ajmer।अजमेर जिले के सबसे बड़े निजी हॉस्पिटल मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्रबंधन ने कल शाम को ही हाथ खड़े कर दिए कि हमारे पास ऑक्सीजन नहीं है संक्रमित भर्ती रोगियों को परिजन अन्यत्र जगह उपचार के लिए ले जाएं प्रबंधन के इस ऐलान के बाद रोजों के परिजनों में हड़कंप मच गया है वहीं रोगियों की हालत रहस्य और खराब होने लगी है।

यही हाल अजमेर के ही सरकारी विक्टोरिया हॉस्पिटल का है जहां ऑक्सीजन के अभाव में अब रोगियों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। इसी तरह अलवर अस्पताल के बाहर भी बोर्ड लगा दिया गया है कि ऑक्सीजन नहीं है । मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के आनंद शर्मा ने इस संबंध में कल मीडिया को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की और सोशल मीडिया पर यह पर वायरल भी की

हमें आपको यह बताते हुए खेद है कि मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में, हमें मेसर्स एयर लिक्विड नॉर्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिल रही है। केंद्र सरकार द्वारा आवंटित अपर्याप्त कोटा के कारण लिमिटेड।

हम ऑक्सिजन पाने की कोशिश कर रहे हैं और सरकार के सभी स्तरों पर प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन, हालांकि, हमें ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है।

हमारे पास कल (4 मई, 2021) सुबह तक मरीजों को देने के लिए स्टॉक में ऑक्सीजन है। एमएचआरसी में यहां आपके सम्मानित रोगी के कल्याण के लिए, हम विनम्रतापूर्वक आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया रोगी को किसी अन्य केंद्र में किसी भी तरह से कल सुबह 10 बजे से पहले स्थानांतरित कर दें।

संपर्क – आनंद शर्मा 9001096223
– एम्स
मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम