अजमेर जिले में 18 लाख 67 हजार 478 मतदाता पंजीकृत, नए मतदाता जुड़ेंगे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Ajmer News। अजमेर जिले की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 में होगा। यह जानकारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के संबंध में आयोजित बैठक में किया गया।

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है इस पर दावे तथा आपत्तियां आगामी 21 दिसम्बर तक मांगी गई हैं। इसके लिए राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं द्वारा मतदान केन्द्रों पर रविवार 29 नवम्बर तथा 6 दिसम्बर को दावे एवं आपत्तियां ली जाएगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का पठन शनिवार 19 दिसम्बर को होगा। अभियान के दौरान प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए 11 जनवरी 2021 तक की समय सीमा रखी गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 1966 मतदान केन्द्रों पर 18 लाख 67 हजार 478 मतदाता पंजीकृत है। इनमें से 9 लाख 49 हजार 491 पुरूष तथा 9 लाख 17 हजार 987 महिलाएं हैं। इनके अलावा एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले मतदाताओं के नाम पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जोड़े जाएंगे। इस दौरान बल्क अथवा बंच में आवेदन प्राप्त नहीं किए जाएंगे। कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एनवीएसपी पोर्टल तथा मोबाईल एप का अधिकतम उपयोग किया जाना चाहिए।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम