अजमेर में पोक्सो एक्ट में आरोपी गिरफ्तार

अजमेर। रेलवे स्टेशन पर नाबालिग के साथ छेडछाड़ करने के आरोपी को पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट (Pocso act) में गिरफ्तार किया गया।

जीआरपी थानाधिकारी सुशीला विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार परिवादी और उसकी पुत्री रात्रि में ट्रेन से जाने के लिए अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कम्बल ओढकर सो रहे थे।

सुबह के समय एक व्यक्ति नाबालिग के साथ छेडछाड़ कर रहा था। शोर मचाने पर आसपास के व्यक्तियों ने आरोपी को पकड़ लिया।

आरोपी रविन्द्र सिंह खिडिया पुत्र सोहन दान चारण उम्र 25 वर्ष निवासी भूतास पुलिस थाना पीलवा जिला नागौर हाल सरदार गली हाथीभाटा अजमेर को भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 323, 354 एवं पोक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत मुकदमा दर्ज गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर केन्द्रीय कारागृह में भेजा गया। प्रकरण का अनुसंधान जारी है।