अखिल भारतीय श्री टाक महासभा के तत्वाधान में दो दिवसीय महिला संगोष्ठी की हुई शुरुआत

A two-day women's seminar was organized under the auspices of the All India Shri Tak Mahasabha. beginning

Ajmer News । अजमेर अखिल भारतीय श्री टाक महासभा की दो दिवसीय महिला संगोष्ठी और प्रतिभा सम्मान समारोह को शनिवार टाक ग्लोबल एकादमी स्कूल अजमेर में शानदार शुरुआत हुई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी टाक ने की तथा वंदना टाक पार्षद नगर परिषद भीलवाड़ा, मधु देवी टाक पार्षद नगर पालिका जहाजपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान रहे ।

इस दो दिवसीय महिला संगोष्ठी में महिलाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी तथा महिलाओं की विकास से संबंधित निर्णय लिए जाएंगे इस दो दिवसीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि शर्मिला जी धर्मपत्नी विजेंद्र कुमार टाक केन्द्रीय अध्यक्ष टाक महा सभा अपने स्वास्थ्य कारणों से संगोष्ठी में शामिल नहीं हो सकी।

संगोष्ठी में अखिल भारतीय श्री टाक महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष विजेंद्र टाक बेंगलुरु समाज के संरक्षक और पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष गौतम टाक मेड़ता, केंद्रीय महामंत्री राम रतन टाक केंद्रीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी गण और विभिन्न क्षेत्रों से क्षेत्रीय अध्यक्ष गण उपस्थित रहे कार्यक्रम में समाज की सैकड़ों महिलाएं ले रही हैं v

भाग और बड़े उत्साह से अपने विचार समाज के मंच पर रखें। रूढ़िवादिता और गलत परंपराओं को खत्म करने पर सभी का विशेष ध्यान आकर्षित किया गया। ऐ जानकारी मालपुरा टोडारायसिंहक्षेत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार टाक ने दी।