Ajmer / मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से चादर पेश

Firoz Usmani
1 Min Read

Ajmer news । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से  दरगाह में उनके आस्ताने पर शनिवार को चादर पेश की गई। राजस्थान बोर्ड ऑफ  मुस्लिम वक्फ  के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने दरगाह के खादिम वाहिद अली अंगारा के माध्यम से आस्ताने पर चादर पेश की। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश पढ़ा।

मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि राजस्थान की सरजमी सूफी संतों और औलियाओं से हमेशा फैजयाब रही है। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह खलीफा-ए-सानी सूफीवाद के बड़े वली है। जिनकी जिंदगी खिदमते खल्क में गुजरी। इसीलिए सभी मजहबों के लोग अपनी मुरादें लेकर ख्वाजा गरीब नवाब के आस्ताने पर हाजिर होते हैं।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि उर्स के मुबारक मौके पर तशरीफ  लाने वाले तमाम जायरीन ख्वाजा साहब की तालीमात के साथ अमन,चैन, खुशहाली और भाईचारे का संदेश लेकर जाएंगे।

इस अवसर पर विधायक जाहिदा खान, राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मौलाना फजले हक, पूर्व विधायक कय्यूम खान, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी, शहर अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने आस्ताने पर प्रदेश में अमन चैन एवं खुशहाली की दुआ मांगी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।