Ajmer – जेल से बाहर आते ही व्यापारी को धमकाने पहुंचा हार्डकोर अपराधी

liyaquat Ali
2 Min Read

Ajmer News – बर्खास्त सिपाही की हत्या सहित अन्य मामलों का आरोपी संजय मीणा(Sanjay Meena) जेल से जमानत पर छूटते ही आपराधिक घटनाओं में लिप्त हो गया है। मीणा की गैंग के 5 बदमाशों को मंगलवार को व्यापारी से पिस्टल की नोक पर जबरन राजीनामा करने का दबाव बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है।

क्लॉक टावर थानाधिकारी सूर्यभान सिंह (Clock Tower Police Officer Suryabhan Singh) ने बताया कि हार्डकोर अपराधी संजय मीणा और उसके साथी व्यापारी को पिस्टल की नोक पर धमकाकर जमीनी विवाद में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। मामले में पुलिस ने 5 बदमाशों को पिस्टल, 12 बोर की बंदूक, 34 कारतूस और लग्जरी गाड़ी के साथ दबोचा है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मीणा और उसके साथी डिन्नू उर्फ अश्विन की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। माकड़वाली रोड स्थित 1258 गज के प्लॉट के संबंध में व्यापारी आत्माराम कोडवानी का रोहित और नितिन कनौडिया से विवाद चल रहा था। उक्त विवाद में राजीनामा करने के लिए ही मीणा और उसकी गैंग के सदस्य पिस्टल की नोक पर कोडवानी पर दबाव बनाने पहुंचे थे।

हार्डकोर मीणा गत दिनों ही हाई सिक्योरिटी जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। इसके बाद पुन: गैंग को सक्रिय कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुट गया। पुलिस को पूर्व में भी मीणा के गैंग सक्रिय करने की जानकारी भी मिल गई थी। पुलिस की टीम ने मीणा पर अपनी नजर भी गडाए हुई थी। इसी दौरान मीणा अपनी टीम के साथ व्यापारी को धमकाने पहुंच गया। पुलिस ने संजय को भी दबोचने का प्रयास किया,लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.