अजीज कुरैशी का निधन, मंत्रीगण, विधायकों सहित कई लोगों ने जताई संवेदना

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर । जयपुर मीट मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अब्दुल अजीज कुरैशी (65) का रविवार प्रात: निधन हो गया। रविवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। रविवार प्रात: करीब 10 बजे घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-खाक किया गया। उनके निधन से मीट कारोबारियों, जमीयतुल कुरैश एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। कुरैशी का भरा-पूरा परिवार है।

अब्दुल अजीज कुरैशीने जयपुर मीट मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रहते हुए मीट कारोबारियों के लिए अनेक स्तर पर संघर्ष किया। उन्होंने कारोबारियों को लाइसेंस दिलवाने समेत मंत्री और मुख्यमंत्री तक मीट कारोबारियों की समस्याओं के समाधान कराए। कुरैशी करीब 28 सालों तक एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर सेवाएं देते रहे।

जताई संवेदनाएं

जयपुर मीट मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल अजीज कुरैशी के असामयिक निधन पर अनेक लोगों ने गहरा दु:ख जताते हुए दिवंगत आत्मा को जन्नतुल फिरदौस में जगह अता करने एवं उनके घर वालों को इस सदमे को बर्दाश्त करने की क्षमता की अल्लाह तआला से दुआ की है।

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ्स के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली, हाजी सलीमुदृदीन व बशीरूद्दीन कुरैशी मेम्बर, ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के सीनियर वाइस प्रसीडेंट निजामुद्दीन कुरैशी, नईम कुरैशी, प्रदेशाध्यक्ष हाजी दाउद कुरैशी, अब्दुल वाहिद खतरी, महासचिव शौकत कुरैशी, अब्दुल रशीद कुरैशी, जयपुर सदर शब्बीर कुरैशी, मुहम्मदी, प्रवक्ता वसीम अकरम कुरैशी, सचिव एडवोकेट मुनाजिर, पप्पू कुरैशी, जमाअत खाना कुरैशियान के सदर अब्दुल हफीज कुरैशी, मुश्ताक कुरैशी सहित अनेक लोगों ने अजीज कुरैशी के निधन पर संवेदनाएं जताई हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम