अगर एनआरसी लागू होती है तो देश में अशांति फैल जाएगी – यशवंत सिन्हा

Firoz Usmani
2 Min Read

Bharatpur News (राजेन्द्र जती) – भरतपुर। एंकर_ पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया नागरिकता सुरक्षा कानून संविधान विरोधी है । इससे नागरिकता छीनने का काम किया जाएगा और कानून के जरिए अराजकता बढ़ने की पूरी संभावना है । पूर्व मंत्री सिन्हा ने आज अपनी गांधी शांति यात्रा के भरतपुर पहुंचने पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह बात कही ।


उन्होंने कहा कि अगर एनआरसी लागू होती है तो देश में अशांति फैल जाएगी जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती  पूर्व मंत्री सिन्हा ने कहा कि नागरिक सुरक्षा कानून से धर्म के नाम पर बंटवारा किया जा रहा है | कानून को तो लागू कर दिया लेकिन इसके नियम नहीं बनाए हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक व ज्वलंत मुद्दों से आम जनता को भटकाने के लिए इस कानून को लागू किया जा रहा है ।

इससे पहले राम मंदिर, तीन तलाक कानून के अलावा अन्य मुद्दों को आगे करके केंद्र सरकार महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करती रही है । उन्होंने नोटबंदी से भी देश की आर्थिक व्यवस्था गड़बड़ाने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाते हुए कहा कि वह गांधी शांति यात्रा के जरिए आम जनता को नागरिक सुरक्षा कानून से होने वाले नुकसान की जानकारी देने का काम कर रहे हैं
|

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।