अग्निवीरों की दौड प्रतियोगिता आयोजित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ शहर के तीनों नगर में स्थित इंडियन डिफेंस एकेडमी द्वारा अग्नि वीरो की चारभुजा नाथ दौड़ प्रतियोगिता आज शहर के पॉलिटेक्निकल कॉलेज में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिया गया। इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले के अलावा चित्तौड़गढ़ अजमेर राजसमंद उदयपुर कोटा और बूंदी के अभ्यर्थियों ने भी भाग लिया।

एकेडमी के संचालक भंवर सिंह झुंझुनू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अग्नि जीरो के लिए आज दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन पॉलिटेक्निकल कॉलेज में किया गया यह दौड़ प्रतियोगिता 1600 मीटर की थी इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह चारण व पूर्व आर्मी ऑफिसर आरिफ थे ।

इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले के अलावा चित्तौड़गढ़ अजमेर राजसमंद उदयपुर कोटा बूंदी के अभ्यर्थियों ने भाग लिया कार्यक्रम के अतिथि भूपेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट ने 3 गरीब अभ्यर्थियों को कोचिंग फीस देने की भी घोषणा की । इस दौड़ प्रतियोगिता में शामिल अभ्यर्थियों को आगामी दिनों में होने वाली अग्निवीर भर्ती के बारे में गुर बताए गए और जानकारी दी गई तथा कोच हनुमान माली ने अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस के गुर बताएं ।

संचालक भवंर सिंह ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम दीपक माली को ₹3100 द्वितीय स्थान पर रहे पुष्पेंद्र सिंह को 1500/ रूपए तथा तृतीय स्थान पर रहे राजेश माननीय को ₹700 का नकद पुरस्कार दिया गया इसके अलावा टॉप 20 अभ्यर्थियों को भी नकद पुरस्कार व मेडल दिए गए इस दौड़ प्रतियोगिता के दौरान अभ्यर्थियों को आगामी दिनों में शुरू होने वाले अग्निवीर की भर्ती के लिए नए बैच प्रारंभ होने की भी जानकारी दी गई ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम