फिर से मासूम को सलाखों से दागा

    भीलवाड़ा । जिले मैं अंधविश्वास आम बात होती जा रही है। इससे पहले भी अंध विश्वास के चलते जिले में 3 मासूमों की मौत हो चुकी है ।  शुक्रवार को फिर से अंधविश्वास एक मासूम की जान का दुश्मन बन गया निमोंनिया से ग्रसित बच्चे की तबियत ठीक करने के चक्कर में जिले के शंभूगढ़ थाना इलाके में 1 साल के मासूम बच्चे को गर्म सलाखों से दाग दिया गया  ।  इसके बाद मासूम की हालत बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया ।  यहां चिकित्सक उसके इलाज में जुटे हैं लेकिन हालत अब भी खतरे से बाहर नहीं बताई जा रही है ।  उधर, शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के उदिया खेड़ा गांव की इस घटना की जानकारी के बाद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. सुमन त्रिवेदी भी अस्पताल पहुंचकर  और मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है ।