राजस्थान में जोधपुर के बाद नागौर में भी तनाव, पथराव,जोधपुर में चाकूबाजी तेजाब फैंके

Communal tension stone pelting in Jodhpur, roads became battleground, policemen and journalists injure

नागौर/ प्रदेश में जोधपुर में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद अब यह आग नागौर तक पहुंच गई है और आज नागौर में भी नमाज के बाद दो पक्षों में विवाद की स्थिति इतनी बड़ी कि पथराव हो गया और हालात तनावपूर्ण हो गए।

बताया जाता है कि नागौर में ईद मनाने के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया दोनों पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी हो गई और कहासुनी के बीच विवाद और बढ़ गया देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों को गुस्से से गिर गया था दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया।

बताया जाता है कि घटना नागौर शहर की कि किदवई कॉलोनी की है घटना की सूचना मिलते ही नागौर शहर कोतवाली पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मोर्चे को संभाला तथा आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की है खबर लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण बताई बताई जाती है ।

जोधपुर मे घरो मे फैंकी तेजाब की बोतले,चाकूबाजी

उधर दूसरी ओर जोधपुर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं घटना के 12 घंटे बाद भी पुलिस परसों लगने के पश्चात उपद्रवियों को रोकने में सफल नहीं हो पा रही है शहर को जलाने में ऊपर देवी एक बार फिर सफल हो रहे हैं उपद्रवियों ने शहर के कुछ मकानों में तेजाब की बहुत में फेंकी है और दहशत फैलाने के लिए तलवार है लहराई जा रही है कबूतरों का चौक में दीपक नामक युवक की पीठ पर चाकू से हमला कर दिया गया है इस हमले में घायल दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।। बताया जाता है कि शहर के 14 मोहल्लों में उपद्रवियों ने उत्पात मचाया सत्ता हिंदू समाज की महिलाओं के साथ अभद्रता भी करने के समाचार है