राज्य सरकार की ओर से पैरवी के लिए एडवोकेट पंचोली व हुसैन पैनल लॉयर नियुक्त

जहाजपुर (आज़ाद नेब) न्यायालय में विचाराधीन विभिन्न मामलों की पैरवी करने के लिए राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट दीपक पंचोली एवं जाकिर हुसैन को राजस्थान सरकार के विधि व विधिक कार्य विभाग की शासन सचिव अनुपमा राजीव बिजलानी ने एक आदेश जारी कर सिविल न्यायालय में पैनल लॉयर नियुक्त किया है।

राजस्थान सरकार के विधि व विधिक कार्य विभाग की शासन सचिव अनुपमा राजीव बिजलानी ने एक आदेश जारी कर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य मजिस्ट्रेट न्यायालय के लिए एडवोकेट जाकिर हुसैन व सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के लिए एडवोकेट दीपक पंचोली को पैनल लॉयर नियुक्त किया है।

पंचोली एवं हुसैन को पैनल लॉयर नियुक्त किये जाने पर कई गणमान्य लोगो ने बधाई दी है। वही एडवोकेट पंचोली एवं हुसैन ने राज्यमंत्री व बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि पैनल अधिवक्ता यानी नालसा (मुफ्त एवं सक्षम विधिक सेवाएं) के अधिनियम 2010 के अधिनियम 8 के अंतर्गत चुने हुए अधिवक्ता जो कि योजना के अंतर्गत योग्य एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को मुफ्त एवं सक्षम कानूनी सेवाएं प्रदान करता है।