गणेश प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा और सामूहिक विसर्जन कल प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

भीलवाड़ा / श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान में गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होकर पिछले 10 दिनों से धूमधाम हर्षोल्लास से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा हैं गणेश महोत्सव के समापन पर श्री गणेश प्रतिमाओं का 9 सितंबर शुक्रवार को विधि विधान पूर्वक पूजा-पाठ मंत्रोचार एवं महाआरती के साथ विघ्न विनाशक का जलावरण होगा।

इससे पूर्व शहर की लगी हुई सभी गणपति प्रतिमाएं दोपहर 3 बजे राजेंद्र मार्ग स्कूल में एकत्रित होगी वहां ढोल नगाड़े, गाजे-बाजे ऊट घोड़े थैला माइक के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी ।

गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा चौकसी बरतते हुए विशेष व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शहर की गणेश महोत्सव आयोजन समिति ने अपनी अपनी गणेश प्रतिमाओं के साथ झांकियां ,गरबा दल को लेकर दोपहर राजेंद्र मार्ग विद्यालय प्रांगण पर अपने-अपने क्षेत्रों से एकत्र होगी जहां से सभी प्रतिमाओं की क्रमानुसार शोभायात्रा निकाली जाएगी इसमें विभिन्न करतब,कलाबाजीया दिखाने वाले दल भी शामिल होंगे शोभायात्रा में घोड़े हाथी ऊंट शहनाई वादक बैंड बाजे ढोल नगाड़े शामिल होंगे शोभा यात्रा राजेंद्र मार्ग से निकलकर मुरली विलास रोड, स्टेशन चौराहा, सरकारी दरवाजा, सुभाष मार्केट, गुलमंडी ,बड़ा मंदिर ,होते हुए तेजाजी चौक रात्रि 8:30 बजे पहुंचेगी

सभी प्रतिमाओं को विराजित कराकर होगी महाआरती

शोभा यात्रा मैं शामिल सभी प्रतिमाएं गांधी सागर तालाब के वहां स्थित विशाल वटवृक्ष के नीचे चबूतरे पर विराजित करा कर पंडितों द्वारा विधि विधान पूर्वक मंत्रोचार कर अतिथियों द्वारा महाआरती की जाएगी तत्पश्चात सभी प्रतिमाएं ट्रक में भरकर हरनी महादेव रोड स्थित नगर परिषद के काइन हाउस मे बने विशाल कुंड में विसर्जित की जाएगी

 

शोभा यात्रा का जगह-जगह होगा गुलाब फूलों से स्वागत एवं पिलाया जाएगा शीतल पेय

 

गणेश महोत्सव की शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत एवं सत्कार किया जाएगा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी एवं शीतल पेयृ पिलाया जाएगा शोभा यात्रा की अगवानी करने के लिए स्टेशन चौराहे पर संत महात्माओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा की विधिवत रवानगी की जाएगी शोभायात्रा में गुलाल का उपयोग नहीं कर कर फूलों का उपयोग किया जाएगा।

 

कुंड में विसर्जन के पूर्व प्रशासन द्वारा शुद्ध जल भरा जाएगा समिति द्वारा गंगाजल, गोमूत्र, गुलाब इत्र डालकर शुद्धिकरण किया जाएगा।

गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए एनजीटी के आदेश अनुसार किसी तालाब या नदी में विसर्जन की रोक है इसके तहत प्रशासन द्वारा पिछले 5 वर्षों से विशेष कुंड बनाए गए जिनकी सफाई करा कर उनमें शुद्ध जल भरा जाएगा समिति द्वारा सभी गणेश आयोजन समितियों के द्वारा गणपति विसर्जन से पूर्व जल को शुद्ध करने के लिए उसमें गंगाजल, गोमूत्र एवं गुलाब इत्र डालकर गजानंद को विसर्जित करेंगे।

गणेशोत्सव में गणपति के छप्पन भोग की धूम

भीलवाड़ा शहर की विभिन्न गणेश आयोजन समितियों द्वारा कोरोना काल के 2 वर्ष बाद इस बार विशेष उत्साह नजर आ रहा है इसके तहत 17 स्थानों पर गणपति के छप्पन भोग लगाया गया कई कॉलोनियों 

सोसायटीओं ,गणेश आयोजन समितियों द्वारा विश्व में प्रथम पूज्य गणपति के छप्पन भोग लगाकर क्षेत्र में प्रसाद वितरण किया गया

श्रेष्ठ गणेश महोत्सव समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा

 श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा भीलवाड़ा शहर की श्रेष्ठ 12 गणेश आयोजन समितियों को प्रथम, द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा इस हेतु समिति में 5 सदस्य टीम का गठन किया है जिससे समिति के पदाधिकारी 10 दिवसीय महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी लेकर श्रेष्ठ गणेश आयोजन समितियों का चयन कर उन्हें 18 सितंबर रविवार को अग्रवाल उत्सव भवन मे पुरस्कृत किया जाएगा

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था

कल अनंत चतुर्दशी पर गणेश महोत्सव के समापन के अवसर पर निकाले जाने के लिए शोभा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने चौकसी बरसते हुए विशेष पुख्ता इंतजाम किए हैं ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम