एडीजी ने स्थिति का जायजा लिया, अफवाहों पर ध्यान न दें शांति बनाये रखे – एडीजी नार्जरी व कलक्टर मोदी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड चौराहे परकल रात हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मृत्यु के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियत्रंण में किया।

पुलिस प्रशासन ने घटना के आरोपियों को पुलिस हिरासत मे लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। घटना के विरोध में तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद रहे। जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए माकूल इंतजाम किये। इस दौरान शहर मे जनजीवन सामान्य रहा।

 

जयपुर से एडीजी संजीब नार्जरी दोपहर को भीलवाड़ा पहुंचे तथा जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीजी संजीब नार्जरी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। उन्होंने कहा इस मामलें में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा शीघ्र ही अन्य आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।

सौहार्द बनाए रखे , प्रशासन का सहयोग करे — कलेक्टर मोदी

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने शहरवासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने की मांग की है। उन्होंने सौहार्द बनाये रखने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की।
जिला कलक्टर श्री मोदी ने कहा कि ऐसे माहौल में कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज व फेक न्यूज से लोगो को गुमराह करते है इन अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए इंटरनेट सेवाएं कुछ समय के लिए बंद करना जरूरी है ताकि लोगों तक भ्रामक जानकारी नहीं पहुंच पाएं।

 

आफवाहो से सचेत रहे– एस पी सिद्धू

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने अफवाहों से सावचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी घटना को साम्प्रदायिकता से न जोड़ें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन ने शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया तथा उच्च अधिकारी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।

यह अधिकारी थे मौजूद

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उत्तम सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती चंचल मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक राहुल जोशी, अजमेर पुलिस उपाधीक्षक भंवर रणधीर सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी डीपी दाधीच, प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा, भीमगंज थाना प्रभारी सुरजीत कुमार, सुभाष नगर थाना प्रभारी श्रीमती पुष्पा कसौटिया सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम