आदर्श तापडिया मर्डर – अनिश्चितकालीन धरना 6 दिन जारी,आज शहर में 7 जगह हनुमान चालीसा का पाठ

Adarsh ​​Tapadiya Murder - Indefinite strike continues for 6 days, today Hanuman Chalisa is recited at 7 places in the city

भीलवाड़ा / आदर्श हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी एवं हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार अपराधिक घटनाओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हिंदू जागरण मंच दलित मंच एवं भाजपा द्वारा अनिश्चितकालीन धरने के छठवें दिन भी जारी है और आज धरने के 6 दिन शहर मे 7 जगह श्री हनुमान चालीसा पाठ जाएगा।

प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि श्री हनुमान चालीसा पाठ आज 24 मई मंगलवार को शहीद चौक बड़ा मंदिर सर्राफा बाजार गुलमंडी गोल प्याऊ चौराहा सरकारी दरवाजा रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा हनुमान चालीसा पाठ में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष इकट्ठे होकर आदर्श हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी के लिए हनुमान चालीसा पाठ करेंगे। सभी जगह पाठ एक साथ एक समय सांय7.3p बजे शुरू होगा ।