
टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक कोतवाली थाना पुलिस व डीएसटी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है, अवैध रूप से मादक प्रदार्थ की तस्करी करते टोंक कोतवाली थाना क्षेत्र के डाइट रोड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 किलो गांजा व 14 ग्राम स्मेक, एक मोटरसाइकिल सहित तीन मोबाइल भी जब्त किए है।
[Instagram के वीडियो प्लेटफॉर्म, हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है,जानें वजह]
जानकारी के अनुसार टोंक डीएसटी टीम को अवैध मादक प्रदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर कोतवाली थाना पुलिस प्रभारी व डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल इक़बाल अली, कांस्टेबल जीतराम चौधरी, मंजूर अली, राकेश, खुशीराम व प्रधान ने डाइट रोड पर नाकाबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
[सभी कलक्टर फिर शुरू करें जन सुनवाई – मुख्य सचिव उषा शर्मा]
मौके से साहिल उर्फ मोईनुद्दीन, रवि व दिनेश को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 10 किलो गांजा व 14 ग्राम स्मेक, भी जब्त की है।