सहकारिता मंत्री आजंना के फर्जी हस्ताक्षर से नियुक्ति, आरोपी गिरफ्तार

accused arrested in the case of forgery and appointment in the bank, tried to make an appointment by putting forged signature and stamp of the former minister

भरतपुर। पूर्व मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर एवं मोहर लगाकर बैंक में नियुक्ति का प्रयास करने कि मामले में मथुरा गेट थाना पुलिस ने गांव समराया थाना वैर निवासी एक नामजद आरोपी कुंवर सिंह पुत्र मदन सिंह माली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि बिजलीघर स्थित सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन प्रबंधक हरीश चंद्र मीना ने गांव समराया निवासी कुंवर सिंह माली वगैरह तीन चार जनों के विरुद्ध  सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के फर्जी हस्ताक्षर कर एवं कार्यालय के फर्जी डिस्पैच नंबर लिख कर धोखाधड़ी पूर्वक उनके बैंक में चपरासी एवं व्यवस्थापक के पद पर नियुक्ति का प्रयास करने का एक मामला थाना मथुरा गेट पर 17 मार्च 2020 को दर्ज कराया था।

रिपोर्ट पर धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में थाना मथुरागेट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। थानाधिकारी रामनाथ मय टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान मामले के नामजद आरोपी कुंवर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।