सहकारिता मंत्री आजंना के फर्जी हस्ताक्षर से नियुक्ति, आरोपी गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भरतपुर। पूर्व मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर एवं मोहर लगाकर बैंक में नियुक्ति का प्रयास करने कि मामले में मथुरा गेट थाना पुलिस ने गांव समराया थाना वैर निवासी एक नामजद आरोपी कुंवर सिंह पुत्र मदन सिंह माली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि बिजलीघर स्थित सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन प्रबंधक हरीश चंद्र मीना ने गांव समराया निवासी कुंवर सिंह माली वगैरह तीन चार जनों के विरुद्ध  सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के फर्जी हस्ताक्षर कर एवं कार्यालय के फर्जी डिस्पैच नंबर लिख कर धोखाधड़ी पूर्वक उनके बैंक में चपरासी एवं व्यवस्थापक के पद पर नियुक्ति का प्रयास करने का एक मामला थाना मथुरा गेट पर 17 मार्च 2020 को दर्ज कराया था।

रिपोर्ट पर धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में थाना मथुरागेट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। थानाधिकारी रामनाथ मय टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान मामले के नामजद आरोपी कुंवर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम