उदयपुर में क्रिकेट खिलाडी का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Udaipur News। उदयपुर में 10 दिन पहले चेतक सर्किल स्थित गांधी ग्राउंड से महिला क्रिकेट खिलाड़ी का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में थाना हाथीपोल पुलिस द्वारा आरोपी युवक अबरार हुसेन उर्फ सोनु पुत्र इकबाल निवासी सेक्‍टर 05, हिरणमगरी, उदयपुर को गिरफ्तार किया है। 

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि 07 मार्च को पीड़ित युवती ने रिपोर्ट पेश की कि वह 05 मार्च दोपहर 12 बजे के बाद गांधी ग्राउंड, चेटक सर्कल में क्रिकेट अभ्यास कर फ्री होकर अपना मोबाइल देख रही थी।

तभी अबरार उर्फ सोनू आया और मेरा फोन झपट कर मुझे जबरन घसीटते हुए बाहर ले गया। मारपीट करते हुए मेरी इच्छा के विरुद्ध मुझे जबरन स्कूटी पर बिठाकर फतहसागर की ओर ले गया। 

फतहसागर पर मेरे फोन का लॉक खुलवा फोन चैक करने लगा और कहने लगा की यदि तुझे क्रिकेट सीखना है तो मुझसे ही सीखना होगा। खबरदार जो किसी और से क्रिकेट सिखा तो इसी फतहसागर में डाल दूंगा।

मेरे द्वारा विरोध करने पर उसने वहा भी मेरे साथ मारपीट की। इस घटना से मै बहुत ज्यादा भयभीत हो चुकी हूँ क्यूंकि उसने मुझे धमकी दी यदि पुलिस में रिपोर्ट दी तो मै तेरा जीना हराम कर दूंगा। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। 

  प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एसपी विकास शर्मा द्वारा आरोपी की शीघ्र धरपकड हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर एएसपी ठाकुर चन्द्रशील व सीओ तपेन्द्र मीणा के सुपरविजन में एसएचओ योगेश चोहान मय टीम द्वारा

 आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त अबरार हुसेन उर्फ सोनु को डिटेन कर घटना के बारे में पुछताछ की तो अभियुक्‍त ने अपना जुर्म स्‍वीकार कर लिया। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।  

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.