20 लाख की रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

चूरू । कॉल कर जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में राजगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी योगेंद्र ईशरवाल पुत्र दलीप ईशरवाल (25) निवासी मुंदीताल थाना राजगढ़ को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

चूरु एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि गुरुवार को गांव मुंदीताल निवासी 45 वर्षीय राजकुमार जाट ने राजगढ़ थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 4 मई को किसी व्यक्ति ने कॉल कर उसे मिलने के लिए बुलाया। मना करने पर दोबारा दो- तीन बार कॉल किए। कॉल उठाने पर योगेंद्र ईशरवाल नाम बताकर जान से मारने की धमकी देकर ₹20 लाख की मांग की। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार बुटोलिया व सीओ ब्रजमोहन के सुपर विजन एवं थाना अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी गोरुराम एएसआई व अन्य की टीम गठित कर अभियुक्त की तलाश की गई। शुक्रवार को आरोपी योगेंद्र ईशरवाल को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
————

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/