सहायक सामग्री, एबीएल कीट एवं पुस्तकालय का उपयोग हो – निदेशक शर्मा 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाडा/ बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एसआरजी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । इस शिविर का राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक मुरारी लाल शर्मा ने अवलोकन किया।

 

शहर एक निजी होटल मे आयोजित इस शिविर मे निदेशक शर्मा ने प्रशिक्षण में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में संभागीयो से जानकारी ली एवं शिविर कार्यक्रम पर खुशी जाहिर की एवं कहा कि कॉविड 19 के दौरान विद्यालय में ऑनलाइन शिक्षण का कार्य कर शिक्षा को गति प्रदान की जिससे राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य की पंक्ति में आया है।

विद्यालय में एबीएल किट की उपयोगिता एवं पुस्तकालय को प्रभावी बनाने पर जोर दिया ।राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रभारी मोटाराम भादू ने शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में मन से जोड़ने पर बल दिया। देवेंद्र चारण ने राजस्थान में शिक्षा पर होने वाले नवाचारों की जानकारी प्रदान की। चेतन कुमार पालीवाल, परिषद उपनिदेशक ने अपने उद्धबोधन में एबीएल किट की उपयोगिता एवं कक्षा शिक्षण प्रभावी हो उस पर अपने विचार व्यक्त किये ।व्यवसायिक शिक्षा प्रभारी आशा गुप्ता ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बढ़ाने में अभिभावक एवं शिक्षक संवाद पर जोर दिया।

इस अवसर पर प्रहलाद चंद पारीक, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर उपलब्धियां एवं एसआरजी द्वारा प्रतिदिन की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी ।प्रशिक्षण के विषय विशेषज्ञ श्रीमती मृदुला तिवारी,प्रदीप कुमार शर्मा, आनंद कुमार पारीक, उमंग पंड्या ने शिविर की गतिविधियो के विभिन्न चरण,समग्र शिक्षा कार्यक्रम एवम शिविर की महत्ता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी एवम सहायक परियोजना समन्वयक सत्यनारायण शर्मा ने किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार कोली एवम डॉ राजेश कुमार मीणा भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम