CMHO ऑफिस मे एसीबी का छापा , 35 हजार की रिश्वत लेते समन्वयक गिरफ्तार, CMHO के लिए रिश्वत …

बाडमेर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज यह मैच ऑफिस में बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए पीसी एनडीटी(PCPNDT) समन्वयक को ₹35000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक को सूचना मिली थी कि सीएमएचओ ऑफिस में पीसीपीएनडीटी के समन्वयक कार्रवाई नहीं करने के एवज में बड़े रिश्वत राशि मांग रहे हैं की शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर आज किसी भी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास सुंडा के नेतृत्व में टीम गठित कर सीएमएचओ ऑफिस में कार्रवाई करते हुए पीसीपीएनडीटी समन्वयक अजय कल्याण को ₹35000 की रिश्वत राशि दलाल के हाथों लेते हुए गिरफ्तार कर लिया ।

एसीबी को प्रारंभिक पूछताछ में समन्वयक अजय कल्याण में बताया कि उसने उक्त रिश्वत राशि सीएमएचओ के लिए लेना बताया खबर लिखे जाने तक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम सीएमएचओ ऑफिस में दस्तावेज खंगालने के साथ में जांच में जुटी हुई थी एसीबी के राडार पर अब अजय कल्याण के के बयान पर सीएमएचओ भी आ गए हैं