
कुम्हेर ( भरतपुर) । एसीबी की कार्यवाही। कुम्हेर में एक गिरदावर को किया ट्रेप। तहसील कुम्हेर में रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा। जयपुर एसीबी टीम की कार्यवाही। एसीबी इंस्पेक्टर मीना वर्मा के नेतृत्व में हुई कार्यवाही। तहसील परिसर में मचा हड़कंप। लोगो की भीड़ जमा। पटवारी रामवीर गुर्जर को 35 हजार की रिश्वत लेते पकड़ने की सूचना।