ACB का धमाका – दो CI और 2 पुलिस कर्मी 2.50 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

Education Department - Contract Junior Engineer of Samagra Shiksha Abhiyan arrested for taking bribe, also in Bhilwara....

जयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने आज डूंगरपुर मैं बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सर्किल इंस्पेक्टर सहित चार जनों को ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सूत्रों के अनुसार एसीबी ब्यूरो को सूचना मिली थी कि डूंगरपुर कोतवाली प्रभारी और धंबोला थाना प्रभारी एक शराब तस्करी के मामले को रफा-दफा करने के एवज में लाखों रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं यह शिकायत का सत्यापन कराया गया।

सही पाए जाने पर आज अभी कार्यवाही करते हुए एसीबी की टीम ने डूंगरपुर कोतवाली के सीए दिलीप दान चारण और धंबोला थाने के सीआई दहियाराम आंजना तथा हेड कांस्टेबल भोपाल सिंह और सिपाही जगदीश विश्नोई को ढाई लाख रुपए की रिश्वत सहित गिरफ्तार किया बताया जाता है कि उन्होंने शराब तस्कर से ₹500000 की रिश्वत मामले को रफा-दफा करने के लिए मांगी थी। खबर लिखे जाने तक एसीबी की कार्यवाही जारी थी।

अग्निपथ योजना– देशभर मे बवाल, आधा बिहार मे हिंसक प्रदर्शन, ट्रेने जलाई

नई दिल्ली/ केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में युवाओं द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है और सब तरफ बवाल मचा हुआ है जबकि बिहार में स्थिति काफी खराब है आधा बिहार हिंसा की चपेट में आ गया है और युवा पूरी तरह से बेकाबू होकर सड़क पर उतर चुके हैं लूटपाट आगजनी तोड़फोड़ में लगे हुए हैं।
बिहार के करीब 18 से अधिक जिलों में इस योजना को लेकर युवा उग्र होकर सड़कों पर आ गए हैं और प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कैमूर गोपालगंज छपरा में 5 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया यात्रियों को बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा जबकि 12 ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई है आराम है तो पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े मोतिहारी में ट्रेनों पर पथराव किया गया प्रदर्शनकारियों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए 9 घंटे तक ट्रेन मार गई प्रभावित रा पूरी तरह से छपरा प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के 2 विधायकों छपरा सदर से भाजपा विधायक डॉ पीएन गुप्ता के घर पर तोड़फोड़ की तो वही वारिसलीगंज से विधायक अरुणा देवी की गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए पर हमला किया गया वह इस हमले में बाल-बाल बचे