अब भीलवाड़ा शहर मे आता कोरोना पोजिटिव,लगा पोजिटिव का अर्ध शतक

महात्मा गाँधी अस्पताल भीलवाड़ा
महात्मा गाँधी अस्पताल भीलवाड़ा

Bhilwara news । भीलवाड़ा शहर सहित जिले मे एक बार फिर से कोरोना ने कुछ दिन की खिमोशी के बाद कोहराम मचाना शुरू कर दिया है । आज शनिवार का भीलवाड़ा के लिए कोरोना पोजिटिव रोगियो के नाम रहा । अभी आई जांच रिपोर्ट मे एक और पोजिटिव रोगी एया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मुश्ताक खान ने बताया की शहर के पुराना बापू नगर मे रहने वाला 18 साल का एक शर्मा जाती का युवक तिन दिन पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन से लौटा था तब इसका सैंपल लेकर इसे होम क्वारंटाइन किया था आज इसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई है ।

डाॅ खान ने बताया की युवक की रिपोर्ट पोजिटिव आने पर इसके माता-पिता और इसकी बहन को चिकित्सा टचम ले आई है तथा युवक को आइसोलेटेट वार्ड मे भर्ती कर दिया तथा तीनो को क्वारंटाइन कर सैंपल लिए है । डाॅ खान ऑए बताया की युवक उजाजैन मे पंडिताई की शिक्षा ले रहा था गुरूकुल बंद होने से वह भीलवाड़ा घर आया था ।

विदित है की इससे पूर्व आज दिन मे ही 6 पोजिटिव रोगी एक फाथ आए थे इन्हे मिलाकर आज 7 रोगी पोजिटिव आए है तथा अब भीलवाड़ा मे भी लगा अर्धशतक ।