अब भीलवाड़ा मे यह होने जा रहा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara news ।   विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस को पेंडेमिक घोषित करने से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर संक्रमण से बचाव, रोकथाम तथा संक्रमण के श्रृंखला को तोड़ने के लिए तथा कंटेंटमेंट जोन में मृत्यु दर को न्यूनतम रखने संक्रमण से ग्रस्त रोगियों एवं हाई रिस्क ग्रुप के व्यक्तियों के जीवन को बचाने हेतु मिशन लाइफ सेविंग (उपेेपवद स्पें) प्रारंभिक किया जायेगा।

अब यह होगे चिन्हित

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन उप सचिव ने सभी जिला कलेक्टर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कंटेनमेंट जोन में आईसीएमआर गाइडलाइन के अनुसार की जा रही जांच को पूर्व की भांति यथावत जारी रखते हुए हाई रिस्क ग्रुप की पहचान की जाए, जिनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, उच्च रक्तचाप से पीड़ित, हृदय रोगी, मधुमेह, अस्थमा, सीओपीडी, किडनी संबंधित रोग, कैंसर, टीबी व अन्य गंभीर रोगों से प्रभावित व्यक्ति तथा गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को चिन्हित किया जाएगा।
               
ग्राम व वार्ड वार होगी सूची तैयार

हाई रिस्क ग्रुप की सूचना संकलन हेतु महात्मा गांधी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी, एनसीडी डेटाबेस, वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्ति, जनाधार केंद्र, मतदाता सूची, राशन कार्ड, सरकारी पेंशनर्स का रिकाॅर्ड इत्यादि सूचनाओं का सहारा लिया जा सकता है। इसके लिए ग्राम तथा वार्ड वार सूची भी तैयार की जाएगी।

20 घरो पर एक स्वंय सेवक

कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए आशा, एएनएम, बीएलओ अथवा अन्य कार्मिकों, निर्वाचन जनप्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं की मदद से 20 घरों पर एक स्वयंसेवक का चयन कर उसको कोविड-19 से संबंधी प्रशिक्षण देकर हाई रिस्क वाले रोगियों की पहचान और सूची अपडेट कराई जाएगी।
मोबाइल ओपीडी वैन की सुविधा भी

कंटेनमेंट जोन में आने वाले राजकीय अथवा निजी चिकित्सालयों को चिन्हित कर हाई रिस्क वाले रोगियों की चिकित्सक द्वारा जांच की जाए। यदि इन क्षेत्रों में कोई चिकित्सा केंद्र नहीं है तो अस्थाई रूप से मुख्य मुख्य स्थानों पर मोबाइल ओपीडी वैन, एंबुलेंस का उपयोग इस हेतु किया जाकर हाई रिस्क ग्रुप वाले व्यक्तियों की पल्स आक्सीमीटर के माध्यम से जांच की जा कर निकटतम डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम