आसींद में आम मुस्लिम समाज व बहुजन क्रांति मोर्चा ने नागरिक संसोधन बिल का किया विरोध

liyaquat Ali
2 Min Read

 

Bhilwara News ( मूलचन्द पेसवानी) –भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में नागरिक संशोधन बिल(CAB) के विरोध में आज आम मुस्लिम समाज एवं बहुजन क्रांति दल के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल जुलूस पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकाला। यह जुलूस जुम्मे की नमाज समाप्त होने के बाद दरगाह बगीची से शुरू हुआ तथा कस्बे के बड़े मंदिर चैराहे से पंचायत समिति होते हुए ब्यावर चुंगी नाके से गुजरता हुआ आसींद उपखंड कार्यालय पर पहुंचा। जहां पर आसींद उपखंड अधिकारी कैलाश मीणा को राष्ट्रपति के नाम संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के द्वारा बताया गया कि देश में जो नागरिक संशोधन बिल लागू किया जा रहा है वह दलितों एवं मुस्लिम समाज के लिए घातक साबित होगा। बिल को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए ताकि देश में अमन चेन कायम रह सके। यह देश धर्मनिरपेक्ष देश है और इस बिल के माध्यम से देश की एकता एवं अखंडता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

इस बिल के विरोध के चलते कस्बे में निकले गए सयुक्त रूप से जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा तथा आसींद पुलिस उपाधीक्षक रोहितकुमार मीणा एव आसींद थाने के सीआई राजकुमार नायक एव आसींद थाने के पुलिसकर्मी जुलूस की सुरक्षा के चले लगातार जुलूस के साथ साथ चल रहे थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.