आरयूएचएस से भागे मरीज, नर्सिंग स्टाफ व लोगों ने किया प्रदर्शन

liyaquat Ali
3 Min Read
file photo - RUHS

Jaipur News । सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) में बुधवार को भी चार नए संदिग्ध मरीज भर्ती सामने आए हैं। ऐसे में अब कोरोना वायरस (Corona virus) के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढकऱ 18 हो गई। जिसमें से 9 को एसएमएस तथा 9 को प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल (Ruhs Hospital) के आइसोलेशन में रखा गया है। इधर, आरयूएचएस अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने तथा उसमें सुविधाओं को लेकर स्थानीय लोगों और स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नर्सिंगकर्मियों ने विवि के डीन राजाबाबू पंवार का घेराव भी किया।

लोगों ने किया प्रदर्शन, वार्ड से भागे मरीज

कोरोना वायरस के संदिग्धों को आरयूएचएस में रखने की सूचना मिलने के बाद वहां भर्ती मरीज देर रात अपने घरों को चले गए वहीं सुबह जांच के लिए आए लोग भी इसकी जानकारी मिलते ही वापस लौट गए। अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को भर्ती किए जाने के बाद मरीजों को इतना डर सता रहा है और लोग अस्वस्थ होने के बावजूद अस्पताल छोड़ कर जा रहे हैं। इधर, संक्रमण की आशंका को लेकर स्थानीय लोगों ने पहले मंगलवार देर रात और फिर सुबह अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि संदिग्ध को ऐसी जगह भेजा गया है, जहां लोगों की भारी आवाजाही है।

स्टाफ कम, कैसे चलेगा आइसोलेशन वार्ड

अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ वहां के स्टाफ ने भी धरना प्रदर्शन किया। आरयूएचएस कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्येन्द्र चौधरी ने बताया कि यहां  11 नर्सिंग स्टॉफ  है जबकि लंबे समय से 30 अन्य स्टाफ की मांग की जा रही है। मंगलवार को यहां आइसोलेशन वार्ड में मरीज भेजने के बाद देर रात यहां दो नर्सिंग कर्मियों को भेजा गया लेकिन उनके साथ कोई चिकित्सक और वार्ड ब्यॉय नहीं था। इसके अलावा कोरोना के संदिग्ध मरीजों के वार्ड में स्टाफ को दिए जाने वाले किट भी उपलब्ध नहीं करवाए गए। किट में नर्सिंग कर्मियों के लिए गाउन, दस्ताने, चश्मा और मास्क है। इन कमियों को पूरी करने की मांग को लेकर स्टाफ ने दोपहर एक बजे तक काम बंद कर प्रदर्शन किया। दोपहर बाद यहां एसएमएस से 21 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई।

मरीजों के लिए नहीं है पुख्ता व्यवस्थाएं

आरयूएचएस अस्पताल में मरीजों के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं नहीं है। मरीजों को चाय-पानी और खाना खाने के लिए भी बाहर जाना पड़ रहा है। मंगलवार रात को कोरोना वायरस संदिग्ध इटली निवासी 26 वर्षीय युवती ने अस्पताल के बाहर से खाना मंगवाया और उसे गार्ड के रूम में बैठकर खाया। ऐसे में यहां संक्रमण फैलने का अंदेशा है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.