आमजन में विश्वास अपराधियों में भय पुलिस का मुख्य ध्येय : डीएसपी दिनेश राजोरा

liyaquat Ali
4 Min Read

अलीगढ़ पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई आयोजित।

Aligarh News (शिवराज मीना)। अलीगढ़ कस्बा स्थित पुलिस थाना परिसर अलीगढ़ में रविवार को पुलिस वृताधिकारी उनियारा दिनेश कुमार राजोरा की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई।


सीएलजी बैठक में पुलिस उपाधीक्षक उनियारा दिनेश कुमार राजोरा ने सीएलजी सदस्यों को बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आमजन व पुलिस के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करना है। जिससे कि आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय का माहोल कायम रहे।

साथ ही पुलिस वृताधिकारी दिनेश राजोरा ने अलीगढ़ थाना क्षैत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर कोई भी संदिग्ध जानकारी होने पर तुरन्त पुलिस को अवगत कराने, क्षेत्र में बढती नशाखोरी पर शिकंजा कसने, साईबर ठगी, बैंक के नाम की ठगी से सावधान रहने, वाहन चलाते समय समस्त कागजात साथ रखने, तेज गति व नशे में वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, क्षमता से अधिक सवारियों को नहीं बिठाने की जानकारी देकर आमजन को प्रेरित करने को कहा।

वहीं सभी समुदायों में आपसी भाईचारा अपनाने , शांति सोहार्द बनाये रखने , थाना बीट क्षैत्र इलाके में पुलिस से सम्बन्धित कोई भी मामला होने या कोई भी संदिग्ध सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना देने व मदद करने की अपील की।

बैठक में सभी सीएलजी सदस्यों ने पुलिस उपाधीक्षक दिनेश राजोरा व थानाधिकारी रामकृष्ण चौधरी के समक्ष कस्बे सहित क्षेत्र की पुलिस से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराते हुये अलीगढ़ कस्बे के लालचौक सब्जी मंडी चौराहे से ठेलों को हटवाकर सब्जी मंडी या अन्य व्यवस्थित स्थान पर लगवाने, आड़े तिरछे वाहनों से जाम की स्थिति से निजात दिलाने, मुख्य बाजार की दुकानों के फुटपाथी अतिक्रमण हटवाने, पुलिस की रात्रि गश्त बढाने, अवैध बजरी से भरकर तेज गति से गुजरने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों पर कार्रवाही करने, नशाखोरी व मनचलों पर शिकंजा कसने, हाईवे व कस्बे के ढाबों पर अवैध शराब बेचने पर कार्यवाही करने आदि सहित अन्य समस्याओं के मुद्दों पर चर्चा की।

डीएसपी व थानाधिकारी ने सीएलजी सदस्यों से उनके सुझाव व क्षेत्र की समस्याएं भी जानी, जहां पर सीएलजी सदस्यों के सुझावों व क्षैत्र की समस्याओं पर डीएसपी व थानाधिकारी ने सुगम व सुचारू व्यवस्था स्थापित करने का हरसंभव भरोसा दिलाया।

इसी प्रकार थानाप्रभारी ने सीएलजी सदस्यों को सोशल मीडिया फेसबुक, वाटसएप्प आदि की विवादास्पद व गलत टिप्पणियों से बचते हुये बताया कि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप व फेसबुक आदि पर गलत व विवादास्पद टिप्पणी ना करें, जिससे कि क्षेत्र में अशांति का माहोल उत्पन्न ना हो।

इस दौरान बैठक में सीएलजी सदस्य अलीगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच पति जफर खान, उप सरपंच पति व माली समाज अध्यक्ष किशन सैनी, फूलचन्द बाबा अलीनगर, पुलिस मित्र/सीएलजी सदस्य शिवराज बारवाल सहादतनगर, सुरेश त्रिपाठी, मनोज बंटी मीणा, इमरान अली, मो. सलाम, चतरू मीणा, रामबाबू खेडली, जाकिर, रामबाबू शर्मा, लियाकत, हरिओम जांगिड़, चरतलाल नवाबपुरा सहित समस्त बीट सीएलजी सदस्य व पुलिस थाना एएसआई जाहिद मियां, हैड कांस्टेबल नैनूलाल, मीठालाल, कांस्टेबल रूकमकेश सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.