आज देश मे हो सकती है लाॅकडाउन घोषणा

liyaquat Ali
1 Min Read
file photo

नई दिल्ली/चेतन ठठेरा । कोरोना वायरस (COVID- 19) को लेकर पूरे देश मे हालात गंभीर होते जा रहे है और आमजन खौफजदा व दहशत मे है । सारे बडे धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए है परीक्षाएं स्थगात कर दी गई है । केन्द्र व राज्य सरकारे काफी गंभीर है और उपाय व बडे कदम उठा रही है ।

ऐसी स्थिति मे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रात 8 बजे दःश की जनता को संबोधित करने जा रहे है । संभावना है की पी एम मोदी कोरोना वायरस को लेकर देश के वर्तमान हालातो को लेकर देश मे लाॅकडाउन की घोषणा कर सकती है

। क्या होता है लाॅकडाउन मे
आपात्तकालीन सेवाओं और मेडिकल सेवाओं को छोडकर सभी बंद रहते है तथा आवश्यक सामान की खरीददारी एक शख्स जाकर ले सकता है ।

लाॅकडाउन क्यों करना जरूरी

देश मे जिस तरह तेजी से कोरोना वाइरस फैल रहा है और देश की 135 करोड की आबादी शिक्षा का अभाव सहित कई अहम बातो को के कारण अगर कोरोना इसी तेजी से बढा तो देश मे भयावह हालात हो सकथे है और ऐसे हालातो पर अंकुश लगाने अथवा लोकने के लिए लाॅकडाउन करना जरूरी है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.