आगंनबाडी केन्द्र 31 तक बंद, राशन वितरण घर-घर जाकर

liyaquat Ali
1 Min Read

Jaipur News / चेतन ठठेरा ।  राजस्थान सरकार ने कोराना वायरस को लेकर आज एक और आदेश जारी करथे हुए प्रदेश के सभी आगंनबाडी और मिनी आखंनबाडी केन्द्रो को बंद कर दिया है ।

कोरोना वायरस / कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट की पहल का आने लगा असर

समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशक ने आज इस सबंधं मे आदेश जारी किया की कोरोना वाइरस के संक्रमण बचाव के लिए एहतियात के तौर पर प्रदेश में 31 मार्च, 2020 तक सभी आंगनबाडी केन्द्रो एवं मिनी आंगनबाडी केन्द्रो को तक बन्द रखे लेकिन आगंनबाडी और सहायिका 3 से 6 साल तक के बच्चो को घर-घर जाकर राशन( पोषाहार) देगी

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.