आईटी-आईटीईएस उद्योग द्वारा 1.7 लाख व्यक्तियों के साथ-साथ लगभग 41.4 लाख व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार हुआ प्राप्त – सुखबीर सिंह जौनापुरिया

Firoz Usmani
3 Min Read
Sukhbir Singh Jaunapuria

Tonk News –  सुखबीर सिंह जौनापुरिया,सांसद,टोंक – सवाई माधोपुर  (Sukhbir Singh Jaunapuria, MP, Tonk – Sawai Madhopur) ने रवि शंकर प्रसाद इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (Ravi Shankar Prasad Minister of Electronics and Information Technology) से प्रश्न संख्या 2551 के माध्यम से 4 दिसम्बर, 2016 को प्रष्न किया कि क्या देश और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पेषेवरों की मांग में गिरावट आई है, यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है? जिस पर मंत्री ने जवाब दिया कि जी नही, राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर और सेवा कम्पनी संघ (नैसकॉम) के अनुसार, आईटी-आईटीईएस उद्योग द्वारा वित्त वर्ष 2018 – 19 में 1.7 लाख व्यक्तियों के साथ-साथ लगभग 41.4 लाख व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त हुआ है। यह अनुमान लगाया गया है कि यह उद्योग वर्ष 2019 – 20 में भी सकल नियोक्ता बना रहेगा।

अगला प्रश्न किया कि क्या कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और यूनाइटेड किंगडम सहित किसी अन्य देश के सेवा उद्योग ने ई-कॉमर्स, बैंकिंग, चिकित्सा और दूरसंचार क्षेत्रों में भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग की साझेदारी की पेशकशकी है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है? क्या देश के आई.टी. पेशेवरों को उक्त देशो में रोजगार मिलेगा और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है? मंत्री ने उतर दिया कि नैसकॉम और अन्य उद्योग बाजार प्रोत्साहन के लिए अन्य देशों में अपने समकक्ष संगठनों के साथ कार्य करते है। अप्रेल, 2018 में टेक यूके और नैसकॉम ने प्रोद्योगिकी कौशल और विकास पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

सरकार द्वारा ऐसे वातावरण की तैयारी के लिए क्या कदम उठाए जा रहे है ताकि उक्त क्षेत्र में मांग पैदा हो और आईटी उद्योग में उपयुक्त रोजगार मिल सके ? डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्मार्ट सिटी, डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन जैसी सरकारी पहलों और ई-शासन कार्यक्रमों ने आईटी उद्योग को वृद्धि के अवसर उपलब्ध कराए है। इसके अलावा, सरकार ने सॉफ्टवेयर विकास, उत्पादन, नवीन और सक्षम सॉफ्टवेयर उत्पादों की आपूर्ति में भारत को एक ग्लोबल प्लेयर बनाने के विजन के साथ ‘‘राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर उत्पाद नीति 2019’’ लॉन्च की है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।