आदिनाथ भगवान का जन्म एंव तप कल्याणक महोत्सव पर निकाली प्रभात फेरी

liyaquat Ali
1 Min Read

Shahpura (मूलचन्द पेसवानी) ।सकल दिगंबर जैन समाज ने आज 17 मार्च को देवादिदेव 1008 आदिनाथ भगवान का जन्म एंव तप कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया। समाज के महेंद्र जैन एंव सुशील गंगवाल ने बताया कि 1008 आदिनाथ भगवान के जन्म एंव तप महोत्सव पर आज प्रातःकाल 5: 15 बजे प्रभात फेरी के आयोजित कार्यक्रम मे जैन समाज के अध्यक्ष आंनद सेठी, बंसती लाल पाटनी, निम॔ल कुमार सेठी, राजेंद्र मोदी व महिला मण्डल मे मधू पाटनी, निर्मला जैन, कुसुम गदीया, लाड देवी, ऊषा सेठी , रेणु जैन सहित समाज के सदस्य गण मौजुद रहे।

प्रभात फेरी दिगंबर जैन पंचायत भवन से बालाजी की छतरी, सदर बाजार, नया बाजार कोठारमोहल होती हुई जैन भवन मे पंहुचा।इस अवसर पर सभी जैन मंदिरो मै विशेष पूजा-अर्चना व शांतिधारा की गई ।

इस मौके पर पंडित मानमल सेठी के सान्निध्य मे आदिनाथ मण्डल विधान एंव शांतिधारा का सौभाग्य विरसेन, चन्द्रसेन अजमेरा परिवार को मिला व बाद मे शांति मंत्र का जाप किया गया है । इस अवसर पर आदिनाथ भगवान की महाआरती की गई है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.