आधा दर्जन ब्लाइंड मर्डर, एक दर्जन से अधिक हुई बहुचर्चित डकैतियां का पर्दाफाश, अपराधों पर नियंत्रण पाने में पुलिस रही सफल – हैदर अली जैदी

Firoz Usmani
2 Min Read

Bharatpur News(राजेन्द्र जती)- जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर पूर्व बर्षों की अपेक्षा अबकी बार अपराधों पर नियंत्रण पाने में पुलिस का सफल रहना बताया। जिले में हुए आधा दर्जन ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया गया और एक दर्जन से अधिक हुई बहुचर्चित डकैतियों का खुलासा कर बदमाशों को सलाखों के पीछे भिजवाया। इस दौरान पिछले एक साल में हुए अपराध और अपराधों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया |

एसपी जैदी ने बताया कि उन्होंने बताया कि भरतपुर पुलिस ने एक साल में 63 इनामी बदमाशों और 113 टॉप श्रेणी के बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है तो वहीँ दो अवैध हथियारों के कारखानों पर कार्यवाई कर भारी मात्रा में असला बरामद किया और 163 आर्म्स एक्ट के आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 बन्दुक,101 अवैध देशी कट्टे ,200 कारतूस ,54 धारदार हथियार बरामद किये है |

उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया की सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाये गए अभियान के तहत 57 हजार वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाई कर करीब एक करोड़ रूपए का जुर्माना कर राजस्व की बढ़ोत्तरी की गई | जैदी ने बताया कि महिलाओं को आत्मरक्षा करने के लिए पुलिस द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है और इसके लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।