आचार संहिता की खुले आम उड़ रही धज्जियां, रातों रात हो रहा सड़कों का निर्माण

liyaquat Ali
3 Min Read
Jahazpur News  (आज़ाद नेब)-  सम्पूर्ण पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है पर जहाज़पुर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत ऊंचा में आचार संहिता का असर दिखाई नहीं दे रहा खुले आम धज्जिया उड़ाई जा रही है। रातों रात ओर बिना किसी मापदंड के विकास कार्य करवाये जा रहे हैं और जनता को प्रलोभन दिया जा रहा है।
यह पूरा मामला है ऊंचा पंचायत का जंहा ग्राम पंचायत और सरपंच को 5 साल तक तो जनता की मुसीबत समझ मे नही आई। पर जनता को प्रलोभन देने के चक्कर मे आनन फानन में सीसी रोड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया। पंचायत चुनाव का राज्य में शंखनाद हो चुका है और पूरे क्षेत्र में आचार संहिता लग चुकी है पर जिले की ऊंचा ग्राम पंचायत के पंचायत प्रशासन ने आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए नजर आये। आज हनुमाननगर क्षेत्र के ऊंचा गांव की ज्योति कॉलोनी में आनन फानन में सीसी रोड बनाने को गिट्टी मिटी और बजरी रात में ही डाल कर रोड का काम शुरू कर दिया।
मोहल्ले वाले लोगो ने बताया कि हम पांच साल से ऊंचा ग्राम पंचायत और जहाज़पुर पंचायत समिति के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुके थे। पर किसी ने हमारी व्यथा नही सुनी। पर जब आज वर्तमान सरपंच ने अपने उम्मीदवार के लिए मोहल्ले वालों को प्रलोभन देने के मानस से आनन फानन में रोड का कार्य शुरू करवा दिया।
जब इस मामले की पड़ताल तक गए तब पता चला की ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने तो पंचायत क्षेत्र में किसी तरह का कोई काम होना बताया ही नही वही पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने मामले को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की ओर जानकारी लेने के बाद ही कुछ बताने की बात कही।
क्या कहते हैं अधिकारी
आचार संहिता के पहले स्वीकृत हुआ है तो काम करवा सकते हैं में इस मामले में जानकारी करवाता हूं
उम्मेद सिंह राजावत
उपखण्ड अधिकारी जहाजपुर
मुझे इस मामले की कोई जानकारी नही है पता कर के बताता हूँ,
संजय मोदी
विकास अधिकारी पंचायत समिति जहाज़पुर
मेरी जानकारी में ऐसा कोई कार्य नही चल रहा है अगर सरपंच साहब अपनी जेब से बनवा रहे तो भी मुझे  जानकारी नही है
फूल सिंह मीणा 
कार्यवाहक ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत ऊंचा
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.